इन्दौर। मध्य प्रदेश ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराकर ऑल इंडिया वुमेंस टी-20 ट्रॉफी (अंडर-23) कब्जा कर लिया है।
एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 91 रनों का स्कोर किया। अनुष्का शर्मा ने सर्वाधिक 36 व कप्तान सोम्या तिवारी ने 31 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की मधु धामा ने 4 ओवर में 6 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
एकता व प्रिया मिश्रा को 1-1 विकेट मिले। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 88 रन ही बना सकी और मध्य प्रदेश ने यह मुकाबला 3 रनों से जीत लिया। दिल्ली की तनिशा सिंह ने सर्वाधिक 32 व प्रतिका रावल ने 12 रन का योगदान दिया। आयुषी सोनी 20 व एकता 1 रन बनाकर नाबाद रही। म.प्र. की वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट लिए, जबकि सुचि उपाध्याय व संस्कृति गुप्ता को 1-1 सफलता मिली। पुरस्कार वितरण एमरल्ड हाईट्स के निदेशक सिद्धार्थ सिंह व एमपीसीए की संयुक्त सचिव सिद्धयानी पाटनी की उपस्थिति में हुआ।