नोएडा । नोएडा में नये साल में पुलिस का सोमवार से पुलिस आपके द्वार अभियान शुरू होगा। इसमें पुलिस अधिकारी व पुलिस पहुंचेगी। पुलिस का यह अभियान 3 महीने चलेगा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अभियान के लिए तीनों जोन व मुख्यालय को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस सीधे पब्लिक से संवाद करेगी। हर बैठक के मिनट्स तैयार करवाए जाएंगे। इसके बाद जो भी पब्लिक की मांग है या सुझाव हैं उन पर काम होगा। सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में साइबर फॉरेसिंग लैब के लिए पुलिस कमिश्नर ने मंजूरी दे दी है। अत्याधुनिक उपकरण पुलिस को मुहैयार करवाए जाएंगे। देश के जो टॉप फॉरेंसिक लैब हैं वहां के मॉडल देखे जा रहे हैं। इस दिशा में पुलिस जल्द काम शुरू कर देगी। इसके साथ ही साइबर क्राइम थाने में इंचार्ज की भी तैनाती हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।
पुलिस- ट्रैफिक पुलिस अब सिटी ट्रैफिक पर काम शुरू करेगी। अभी तक पुलिस का फोकस बॉर्डर, एक्सप्रेसवे और प्रमुख सड़कों पर था। शहर के अंदर और सेक्टर में कई जगहों पर जाम की समस्या है। इसे दूर करने के लिए योजना बनाकर काम करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस को दिए हैं।