पटना । नीतीश सरकार राज्यकर्मी का दर्जा पाने की राह पर हैं। नियोजित शिक्षकों को इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। सबसे पहले बात उन नियोजित शिक्षकों की जो पहली से पांचवी क्लास के टीचर हैं। क्लास 1 से क्लास पांच तक के नियोजित शिक्षक का मूल वेतन 25000 रुपए है।
अब बात हाई स्कूल के नियोजित शिक्षकों की सैलरी जो कि तय है कि प्राइमरी टीचरों से अधिक होगी। क्योंकि उनकी जिम्मेदारी भी बड़ी है। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के बाद क्लास 9 और 10 के नियोजित शिक्षकों का मूल वेतन 51130 रुपए रुपए होगा। हायर सेकेंडरी के बच्चों को पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षक अगर राज्यकर्मी का दर्जा हासिल कर लेते हैं तो इनकी तनख्वाह भी 51130 रुपए सैलरी हो जाएगी।