भोपाल। तुलसी मानस प्रतिष्ठान एवं रामायण केन्द्र भोपाल के तत्वावधान में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन का आयोजन आगामी 9 एवं 10 मार्च को भोपाल में होगा। इस आशय की सूचना सम्मेलन की आरंभिक बैठक में रघुनंदन शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा देते हुए अवगत करायाकि इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार,शोधार्थी तथा रामायण विषयों के मर्मज्ञ विद्वान भाग लेगें। रामायण सम्मेलन के संयोजक डॉ.राजेश श्रीवास्तव निदेशक रामायण केन्द्र तथा सचिव देवेन्द्र कुमार रावत ने सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस सम्मेलन में मानस मर्मज्ञ विद्वानो के व्याख्यान, शोधार्थियों के शोधपत्र, प्रदर्शनी, पुस्तक लोकार्पण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए रामायण आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
शोध पत्र आमंत्रित करने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गयी है। चयनित शोधपत्रों को पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित किया जायगा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इस हेतु नगर की समस्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनसे सुझाव लिए गए जिसमें प्रभुदयाल मिश्र, कैलाश जोशी, कमलेश जैमिनी, माघवसिंह दांगी, महेश सक्सेना, डॉ.कुमकुम गुप्ता, अरूण गुप्ता, गोकुल सोनी, मनीष भट्ट, मृदृल त्यागी, सुरेन्द्र पटवा,
श्री घनश्याम मैथिल, प्राचार्या डॉ.उषा खरे, सुनील दुबे (वृक्ष मित्र), सुधा दुबे, डॉ.मोहन तिवारी, राजेश तिवारी, श्रीमती सीमा नेमा ने सम्मेलन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। आयोजन समिति के सचिव देवेन्द्र रावत ने जानकारी दी कि अगली बैठक 28 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे मानस भवन में होगी। जिसमें पूर्ववती सुझावों की समीक्षा की जाएगी। समापन अवसर पर प्रधान संपादक प्रभुदयाल मिश्र ने सुझाव दिया कि समितियों के माध्यम से कार्य विभाजन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन को हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे।