- कांग्रेस ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय

कांग्रेस ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा प्रभारी, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठक संपन्न 


भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अपनी व्यापक तैयारियों के अंतर्गत आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न लोकसभा प्रभारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की। पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ और दिग्विजयसिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार एवं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित कई पूर्व मंत्रीगण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता विशेष रूप से मौजूद थे।  

 

दिन भरी चली मैराथन बैठकों के उपरांत पार्टी द्वारा लिये गये निर्णयों और संगठनात्मक चर्चा की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुये 18 से 24 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा संगठनात्मक सम्मेलन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। 

 

 

लिहाजा, उसमें संगठन के सभी नेता और कार्यकर्ता प्राथमिकता के आधार पर अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे। अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा आगामी 14 जनवरी से 20 मार्च 2024 तक निकाली जा रही मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ों न्याय यात्रा जो मप्र के 9 जिले मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम तथा झाबुआ जिलों में 7 दिनों में 700 किलोमीटर की यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए कई निर्णय लिये गये।श्री मिश्रा ने बताया कि इन बैठकों में यह भी निर्णय लिया गया कि अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी फंड में आनलाईन राशि जमा करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला, ब्लाक, मण्डल, सेक्टर और बूथ स्तर पर अधिक से अधिक पार्टी फंड कांग्रेसजनों द्वारा एकत्र किया जाये। (पार्टी फंड के लिए जमा की जाने वाली राशि का प्रारूप संलग्न।)

ये भी जानिए.........

- कश्मिरा, तुलसीराम और नीरज ने जीती दिव्यांगों की संगीत प्रतियोगिता

बैठक में मतदान केंद्रों की पुनः व्यवस्था एवं अनुभागों का गठन, फोटो युक्त मतदाता सूची के प्रकाशन तथा चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन नामावली के प्रारूप के प्रकाशन, दावे आपत्तियों के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जिला अध्यक्षों को सजगता और सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठन को प्राप्त हुई शिकायतों के संदर्भ में अनुशासन समिति की बैठक इसी सप्ताह आयोजित होगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag