- सामान्य ज्ञान सुपर जीनीयस प्रतियोगिता, फेसबुक मीडिया द्वारा कराई गई 5 वीं वार आयोजित

सामान्य ज्ञान सुपर जीनीयस प्रतियोगिता, फेसबुक मीडिया द्वारा कराई गई 5 वीं वार आयोजित

 


---आयोजनआयोजित कराया गया। परीक्षा में कक्षा 2 से कक्षा 12


सबलगढ़ । छात्रों के बौद्धिक विकास (बेहत तोर भविष्य) हेतु 5वीं बार सबलगढ़ सुपर-जीनियस प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष- 2024 का भव्य आयोजनआयोजित कराया गया। परीक्षा में कक्षा 2 से कक्षा 12 तक के कुल 1783 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रविवार को दोपहर श्री राम उत्सव वाटिका राम मंदिर में फेसबुक मीडिया रूक्क ढ्ढहृष्ठढ्ढ्र परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सुपर जीनीयस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा 2 से 5 तक सब जूनियर वर्ग में 782, द्वितीय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग में 640 एवं तृतीय वर्ग कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग में 361 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कुल 1783 छात्रों ने परीक्षाएं दी।

 

 

परीक्षा में तीनों वर्गो में तीन अलग-अलग केंद्र अध्यक्ष बनाये गए। जिसमे प्रथम वर्ग में अशोक अग्रवाल जी शिक्षक व द्वितीय वर्ग में आर. एल. वैश्य जी पूर्व प्राचार्य एवं तृतीय वर्ग में सुभाष गोयल पूर्व प्रधानाध्यापक केन्द्र अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। परीक्षा होल में छात्रों के लिये मोबाइल फोन बर्जित रहा। परीक्षा का आयोजन फेसबुक मीडिया एमपी इंडिया परिवार द्वारा कराया गया। जिसमें शहर के कई समाज सेवियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। 

 

ये भी जानिए.........

- जनपद शिक्षा केंद्र जोरा अंतर्गत पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शुरू

बच्चों के इस भव्य आयोजन में पारस बजाज, नीरज बजाज, सियाराम गोयल, वेदेही शरण सिंहल, महेंद्र गुप्ता (इति ट्रेडर्स), ब्रह्मा मंगल कार्यक्रम के प्रयोजक रहे। कार्यक्रम के उपरांत कक्षा 2 से 5 सब-जूनियर वर्ग के सभी बच्चों को स्वल्पाहार के रूप में बिस्कुट के पैकेट ओर कक्षा 6 से 8 में पेंसिल का वितरण किया गया। परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी उत्साह और उमंग देखी गई। बच्चों का कहना था कि ऐसी परीक्षा से हमें कम्पटीशन की भावना उत्पन्न होती है। संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी बृजेश गर्ग ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। परीक्षा में सहयोगी दीपू बामसौली, संदीप सर्राफ, राज बंसल, अमित जाटौली, शुभम गर्ग, श्रीनिवास शिवहरे, प्रवीण मित्तल, रामू गुप्ता, अभिषेक बजाज, प्रियांशु अग्रवाल, सोनू प्रधान, गौरव बंसल, विजय बंसल, रोवेश वर्मा और अंकित गोयल मौजूद रहे।       

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag