- अंजू को मिली शानदार जॉब, पाकिस्‍तान से  नसरुल्‍ला को बुलाने की तैयारी

अंजू को मिली शानदार जॉब, पाकिस्‍तान से  नसरुल्‍ला को बुलाने की तैयारी


-भारत में दोनों के एक साथ रहने की योजना पर पति अरविंद ने फेर ‎दिया पानी


नई दिल्‍ली । भारत से पाकिस्‍तान जाकर ‎फिर वापस भारत लौटी अंजू को ‎दिल्ली में अच्छी जॉब ‎मिल गई है। अब वह पा‎किस्तान से नसरुल्ला को भी भारत बुलाकर दोनों एक साथ रहना चाहते हैं, ले‎किन अंजू के प‎ति अर‎विंद ने उसकी सारी तैयारी पर पानी फेर ‎दिया है। उसने अंजू को तलाक देने से मना कर ‎दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार अंजू ने भारत आने के बाद अब दिल्‍ली में नौकरी करना शुरू कर दिया है। यही नहीं अंजू का इरादा अब खुद की कंपनी खोलने का भी हो गया है। अंजू को दिल्‍ली की एक कंपनी ने नौकरी दी है और 8 घंटे तक वह रोज काम करने लगी है। 

अंजू पाकिस्‍तानी शौहर नसरुल्लाह को धोखा देकर फिर से पहले पति की हो जाएंगी?  दिमाग की नसें हिला देगा यह खुलासा - Anju cheat pakistani husband nasrullah  and live with ...

 

वहीं अंजू ऊर्फ फातिमा का पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍ला भी भारत आने को बेकरार है लेकिन वीजा के मामले ने उसे उलझा ‎दिया है। इस बीच अंजू और नसरुल्‍ला की शादी के बाद एक साथ रहने की योजना पर अरविंद ने पानी फेर दिया है। अरविंद ने साफ कह दिया है कि वह अंजू को तलाक नहीं देगा। हालां‎कि अरविंद भी अब अपने काम पर जाने लगा है और अंजू के तलाक के पेपर पर साइन नहीं कर रहा है। अंजू ने मी‎डिया को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि वह अपने घर से ही नेटवर्किंग बिजनेस का भी काम कर रही है। इससे पहले अंजू एमवे कंपनी के लिए नेटवर्किंग का काम करती थी, तब उसकी नसरुल्‍ला से पहचान हुई थी। 

 

अंजू पाकिस्‍तानी शौहर नसरुल्लाह को धोखा देकर फिर से पहले पति की हो जाएंगी?  दिमाग की नसें हिला देगा यह खुलासा - Anju cheat pakistani husband nasrullah  and live with ...

इसके बाद दोनों के बीच प्‍यार हो गया और नसरुल्‍ला से मिलने के लिए अंजू पाकिस्‍तान चली गई थी। अंजू जब पाकिस्‍तान गई उसी समय पाकिस्‍तान से अवैध तरीके से सीमा हैदर भी अपने बच्‍चों के साथ भारत आई थी। इससे अंजू का मामला पाकिस्‍तान और भारत दोनों ही जगहों पर सुर्खियों में आ गया था। अंजू ने कहा कि उसके दोनों बच्‍चे अभी उसी के पास है लेकिन बाद में भिवाड़ी जाएंगी ताकि वे अपनी पढ़ाई पूर कर सकें। अंजू ने कहा कि वह जल्‍द ही अपना बिजनस शुरू करेगी। उसने यह भी बताया कि नसरुल्‍ला से शादी के पहले वह लोगों के पास जाती थी और उन्‍हें नेटवर्किंग बिजनस से जोड़ने का प्रयास करती थी। अब आलम यह है कि लोग खुद ही उससे जुड़ रहे हैं। इससे उसको काफी फायदा हो रहा है। अंजू ने यह भी बताया कि वह जल्‍द ही अपने बच्‍चों के स्‍कूल बदल देगी।

ये भी जानिए..........

- डीपीसीसी चेयरमैन अश्विनी कुमार पर फिर भड़के गोपाल राय

अंजू पाकिस्‍तानी शौहर नसरुल्लाह को धोखा देकर फिर से पहले पति की हो जाएंगी?  दिमाग की नसें हिला देगा यह खुलासा - Anju cheat pakistani husband nasrullah  and live with ...

अंजू ने यह भी खुलासा किया कि नसरुल्‍ला ने भारत आने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। नसरुल्‍ला से शादी के बाद इस्‍लाम धर्म अपनाकर फातिमा बनने वाली अंजू ने कहा कि पाकिस्‍तान में उसे दो घर मिले हैं। इसमें एक तो राजधानी इस्‍लामाबाद के पॉश इलाके में है। दूसरा प्‍लॉट है। एक घर अंजू तो दूसरा घर नसरुल्‍ला के नाम पर है। अंजू ने कहा कि उसकी गलत छवि बनाई गई, मैंने कोई गलती नहीं की थी। अंजू कहती है ‎कि हर दिन कोई न कोई हिंदू लड़की मुस्लिम बनती है और मुस्लिम लड़कियां हिंदू धर्म अपनाती हैं। लेकिन केवल उसे ही गलत समझकर टारगेट ‎किया गया।
अंजू पाकिस्‍तानी शौहर नसरुल्लाह को धोखा देकर फिर से पहले पति की हो जाएंगी?  दिमाग की नसें हिला देगा यह खुलासा - Anju cheat pakistani husband nasrullah  and live with ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag