- एनएच-44 पर हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली पुलिस के 2 सब इंस्पेक्टर्स की मौत

एनएच-44 पर हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली पुलिस के 2 सब इंस्पेक्टर्स की मौत


सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर सड़क दुर्घटना में 2 सब इंस्पेक्टर की मौत होने की सूचना ‎मिली है। यहां पर एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला है। ‎मिली जानकारी के अनुसार देर रात सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर पिआऊ मनियारी में कार की ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में दिल्ली पुलिस में कार्यरत दो इंस्पेक्टरों की जान चली गई। दिल्ली के पश्चिमी विहार के रहने वाले राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वित्त मंत्रालय से रिटायर अफसर हैं।

 

 

इंस्पेक्टर रणदीप सिंह चहल की उनकी भतीजी से शादी हुई थी। बीती रात को दोनों इंस्पेक्टर काम से सोनीपत जा रहे थे। इस दौरान सोनीपत के पिआऊ मनियारी में अचानक आगे चल रहे एक ट्रक ने ब्रेक लगा दी और उनके भतीजे की कार ट्रक से पीछे से भिड़ गई। घटना में हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर में तैनात इंपेक्टर रणबीर सिंह चहल की मौत हो गई। हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। 

ये भी जानिए..........

- पीएम मोदी करेंगे वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन, जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज

इस संबंध में सोनीपत कुंडली थाना के एसएचओ ने बताया कि थाने से चार किमी दूर यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ के गांव दादनपुर निवासी दिनेश बेनीवाल और जींद के नरवाना के रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में थे। दोनों देर रात वेन्यू कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की तरफ आ रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag