- बिग बॉस 17 में काफी कुछ होने वाला है इंटरेस्टिंग

बिग बॉस 17 में काफी कुछ होने वाला है इंटरेस्टिंग


-अनोखे तरीके से शो में होगा नॉमिनेशन 


मुंबई  । छोटे परदे के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में काफी कुछ इंटरेस्टिंग होने वाला है। शो में इस बार अनोखे तरीके से नॉमिनेशन होते देखने को मिलेगा। कंटेस्टेंट्स ही एक दूसरे को नॉमिनेट करेंगे। इस वजह से यह प्रक्रिया ट्विस्ट से भरी होगी। इसके साथ ही बॉटम 3 में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
 

Bigg Boss 17 Elimination: 'बिग बॉस 17' से कौन होगा बाहर, किसको मिले सबसे  ज्यादा वोट्स? | Jansatta

 

बिग बॉस 17 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिषेक कुमार के वापस आने के बाद फैंस में खुशी का माहौल है। वहीं, घर में एक बार फिर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अंकिता और विक्की के बीच फैंस को एक बार फिर से तू तू-मैं मैं होते देखने को मिलेगी। इस झगड़े के बीच वो पल भी आ गया है, जो कंटेस्टेंट्स के दिल की धड़कन बढ़ा देता है। बिग बॉस 17 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। 

Bigg Boss 17 Elimination: 'बिग बॉस 17' से कौन होगा बाहर, किसको मिले सबसे  ज्यादा वोट्स? | Jansatta

 

 

ग बॉस ने घरवालों को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया। इसमें उन्हें घरवालों को अपनी सुविधा अनुसार डेंजर जोन में डालना था। ट्विस्ट से भरे इस एलिमिनेशन में सभी को बाउल में से उस कंटेस्टेंट की फोटो उठानी है, जिसे वह बेघर होते देखना चाहते हैं। इस दौरान मनारा को ईशा, आयशा और विक्की ने नॉमिनेट किया। अरुण को मुनव्वर, विक्की, ईशा और आयशा ने नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया में अभिषेक, मुनव्वर और आयशा का टास्क दिलचस्प रहा। 

Bigg Boss 17 Elimination: 'बिग बॉस 17' से कौन होगा बाहर, किसको मिले सबसे  ज्यादा वोट्स? | Jansatta

ये भी जानिए..........

- सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल ‘एनिमल

उन्होंने उस घर वाले को एलिमिनेशन की कैटेगरी में डाला, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही हो। इस टास्क में अभिषेक ने अरुण, विक्की, ईशा और समर्थ को नॉमिनेट किया है। अभिषेक का फैसला सुन सब खुश हुए क्योंकि उसने पहली बार एक्स गर्लफ्रेंड ईशा को नॉमिनेट किया है। वहीं, मुनव्वर को आयशा, अरुण और समर्थ ने नॉमिनेट किया। आयशा को ईशा, समर्थ, मनारा, मुनव्वर और विक्की ने नॉमिनेशन की कैटेगरी में डाला। टास्क के बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय को छोड़कर बाकी सारे कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में हैं। बॉटम 3 में समर्थ, आयशा और अरुण का नाम लिया गया है। 

 

Bigg Boss 17 Elimination: 'बिग बॉस 17' से कौन होगा बाहर, किसको मिले सबसे  ज्यादा वोट्स? | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag