नई दिल्ली । पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का टीम में रहना जरुरी है। रोहित और विराट की अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वापसी हुई है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनो को ही टी20 विश्व कप में शामिल किया जाएगा हालांकि ये भी देखा जाएगा कि ये दोनो अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं।
श्रीकांत ने कहा कि एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में हार के बाद जिस प्रकार रोहित ने वापसी करने की इच्छा जतायी है वह एक अच्छा संकेत है। साथ ही कहा कि विराट भी अच्छे फार्म में हैं। साथ ही कहा कि रोहित अगर कहते हैं कि मैं उपलब्ध हूं, तो आप यह नहीं कह सकते कि आप उन्हें बाहर कर देंगे। रोहित भी इस बात से निराश हैं कि वह एक विश्व कप हार गए हैं पर वह कम से कम एक विश्व कप जीतना चाहेंगे। वह 2007 विश्व कप में वहां थे।
वहीं श्रीकांत ने कोहली के जबरदस्त फॉर्म को लेकर उन्हें अजेय बताया और कहा कि वह टीम के लिए टी20 विश्व कप जीतना चाहेंगे। श्रीकांत ने कहा कि अपने समय के महान खिलाड़ियों में से एक होने के बाद भी कोहली अभी तक टी20 विश्व कप ट्रॉफी नहीं उठा पाए हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसे वह जरुर हासिल करना चाहेंगे। 13 महीने पहले हुए टी20 विश्व कप के दौरान वह असाधारण फॉर्म में दिखे थे। अगर वे कहते हैं कि वे उपलब्ध हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।