- दिव्या पाहुजा की लाश बनी पहेली हत्या के नौ दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

दिव्या पाहुजा की लाश बनी पहेली हत्या के नौ दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली


गुरूग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडौली की महिला मित्र रही दिव्या पाहुजा की हत्या के बारे में पता चलने के 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गुरुग्राम पुलिस हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब में खाक छान रही है। दिव्या के शव को जिस गाड़ी में डालकर ले जाने की बात कही गई, वह गाड़ी तो लुधियाना से बरामद हो चुकी है, लेकिन शव अभी तक पहेली बना हुआ है। पुलिस चारों राज्यों के नदी, नालों में शव की तलाश करने में जुटी है।

Divya pahuja murder case police found new girl who seen divya dead body -  दिव्या पहुजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इस नई लड़की का नाम आया सामने, होटल  में देखी थी मॉडल

 दिव्या पाहुजा की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत ने 5 दिन के रिमांड के दौरान क्या-कुछ खुलासे किए, इस पर पुलिस कोई खास जवाब नहीं दे पा रही। मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता जरूर की, लेकिन दिव्या के शव को लेकर अभी तक की जांच-पड़ताल से कुछ भी उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। दिव्या पाहुजा की हत्या में पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

ये भी जानिए...........

Divya pahuja murder case police found new girl who seen divya dead body -  दिव्या पहुजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इस नई लड़की का नाम आया सामने, होटल  में देखी थी मॉडल

- कर्तव्य पथ पर इतिहास रचने वाली है दिल्ली पुलिस

इस मामले में नजफगढ़ की मेघा नाम की एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया है। मेघा हत्यारोपी अभिजीत की महिला मित्र है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी ने उसे फोन करके बुलाया था। वारदात स्थल पर पहुंची मेघा ने मृतक दिव्या का मोबाइल फोन व आईडी कार्ड और सबूतों को नष्ट करने का काम किया था। पुलिस ने मेघा को दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस मेघा से मृतक दिव्या का मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने का प्रयास करेगी।
Divya pahuja murder case police found new girl who seen divya dead body -  दिव्या पहुजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इस नई लड़की का नाम आया सामने, होटल  में देखी थी मॉडल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag