हालांकि वीडीयो में बाद में पुलिसकर्मी ही उसे बचाते हुए भी दिखाई दे रहे है। मामले में पुलिस ने दोनो और से मिली शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है। थाना पुलिस के अनुसार शैलेश उर्फ शैलेंद्र सिंह नामक युवक अयोध्या बाइपास स्थित वाइन शॉप पर काम करता था। उसका कहना है कि उसे पॉच महीने की सैलरी दिये बिना ही नौकरी से हटा दिया गया था। मंगलवार रात करीब पौने ग्यारह बजे वह अपनी पॉच महीने की सैलरी मांगने के लिये शराब की दुकान पर पहुंचा। यहॉ वाइन शॉप के कर्मचारियों कर्मचारी शिवा यादव, वीरेंद्र गुप्ता, अभिषेक, पंकज उर्फ पिंकू ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए धकियाते हुए वहॉ से जाने को कहा। इस पर शैलेश ने डायल-100 पर उनकी शिकायत कर दी।
सूचना मिलने पर डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शिवा यादव, वीरेंद्र गुप्ता, अभिषेक, पंकज उर्फ पिंकू ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए घेर कर हाथ-मुक्को से उसकी धुनाई लगानी शुरु कर दी। वहॉ मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच बचाव कर उसे बचाया। बाद में दोनों पक्षो के थाने पहुंचने पर पुलिस ने शैलेंद्र की शिकायत पर उसके साथ मारपीट करने वालो और शराब दुकान के कर्मचारी शिवानंद की शिकायत पर शैलेंद्र के खिलाफ भी मामला कायम किया है। गौरतलब है कि बीते साल 23 अगस्त 2023 को देर रात यहीं शराब की दुकान बंद कराने पहुचें अयोध्या नगर थाने के कॉन्स्टेबल कल्याण सिंह को दुकान के कर्मचारी अजीत दुबे, सचिन शांडिल्य और अमित पांडे कार के बोनट पर रखकर शराब पीते मिले थे। जब उन्हें दुकान बंद कर वहॉ से जाने को कहा गया तब आरोपियो ने उनके साथ लाठी और डंडों से जमकर मारपीट की थी।