भितरवार। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भितरवार मंडल के पवाया, सांखनी, बागवई और बरौआ गांव में पहुंची जहां क्षेत्र के भाजपा विधायक अपने गांव गांव पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाले जन जागरूकता रथ का पूजन करते हुए कहा कि जो सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक यात्रा के माध्यम से सरकार खुद उसके द्वारा पहुंच रही है। और उसे योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूट नहीं पाए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कर्म से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार का पहला दायित्व है। इसीलिए मोदी जी की गारंटी की एक गाड़ी गांव गांव जा रही है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के समय जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी थे, तब केंद्र सरकार ₹100 भेजती थी, तब पात्र व्यक्ति के पास ₹10 आते थे। यह बात खुद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहीं थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने योजनाओं में आमूल चूल परिवर्तन कर सीधे आम आदमी को लाभ मिले, ऐसी योजनाएं बनाई जिनमें पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट की ओर ध्यान देकर पात्र लाभार्थियों को बैंक से जोड़ दिया है। पीएम मोदी की हर योजना का लाभ सीधा पात्र व्यक्ति को पूरी पारदर्शिता के साथ मिल रहा है। कहां की केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार निरंतर गरीब, शोषित, पीड़ित और उपेक्षित व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। इस दौरान यात्रा में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों
से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं कि प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर जाकर जानकारी दें जिससे कि जो लोग लाभ से छूटे हुए हैं उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत, यात्रा सह प्रभारी उदयभान सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत, भीकम सिंह जाट, हेमंत रावत, सरपंच नरेंद्र रावत, सुरेश उपाध्यक्ष हेमंत रावत आदि के द्वारा भी सरकार की योजनाओं और केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां के संबंध में आमजन को अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन में सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। तो वहीं मंचासीन अतिथियों के माध्यम से सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस
कनेक्शन वितरित किए गए तो वही लाडली लक्ष्मी योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड के अलावा दिव्यांग जनों और अन्य जरूरतमंद लोगों को संबंधित योजनाओं के स्वीकृति पत्र मंच से प्रदान किए गए। इस दौरान प्रमुख रूप से रामस्वरूप दुबे, आशीष कमरिया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा किशन यादव, मुकेश भार्गव किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाह, सरपंच सुरेश कुशवाह, परशुराम पवैया, हरिमोहन गुर्जर, बृजेंद्र गुर्जर, डॉ वर्षा सुनील श्रीवास्तव, सरपंच विनोद वंशकार आदि भाजपा नेताओं के साथ एसडीएम देवकीनंदन सिंह, सीईओ एलएन पिप्पल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे, पंचायत निरीक्षक एमएल चिकवा, पीसीओ मानसिंह सोलंकी के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।