- अपराध की कमाई से की अपनी छोटी बहन की शादी बनाना चाहता है खुद का गिरोह

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक देशी पिस्टल,दो कारतूस,एक चोरी की मोटरसाइकिल और पांच छीने गए मोबाइल फोन के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपित अरशद उर्फ सबीम अपना गिरोह बनाना चाहता था। उसने अपराध की आय से अपनी छोटी बहन की शादी की। आरोपित पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मामले में दर्ज हैं। आरोपित अपना खुद का (काना गिरोह)गिरोह बनाना चाहता है। अपराध शाखा के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि 16 अप्रैल को अपराध शाखा के एसआइ पवन मलिक को विश्वसनीय स्त्रोत से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि एक शातिर अपराधी चोरी की मोटसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ संजय झील के पास पुराने पांडव नगर बस स्टाप के पास चोरी के मोबाइल बेचने के लिए अपने साथियों से मिलने आएगा। टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर पुराने पांडव नगर बस स्टाप पर जाल बिछाया और एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर तेजी से आते देखा, जिसको मुखबिर ने पहचान लिया और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपित की पहचान अरशद उर्फ सबीम के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से पांच चोरी के मोबाइल फोन व एक देशी पिस्टल,दो कारतूस बरामद हुए। सत्यापन के दौरान मोटरसाइकिल जामिया नगर इलाके से चोरी हुई पाई गई। पूछताछ के दौरान अरशद ने बताया कि वह दूसरी कक्षा तक पढ़ा है और नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी,डकैती और झपटमारी करने लगा। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता है और चोरी के वाहनों का उपयोग लूट एवं झपटमारी में करता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag