- आंखों में जलन-सांस लेने में दिक्कत कूड़े के पहाड़ में लगी आग से दिल्लीवासी परेशान

नई दिल्ली पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के डंपिंग यार्ड में रविवार को आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर हैं। कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण आसमान में काला धुआं छा गया और आसपास के लोगों की आखें जल रही हैं और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बने कूड़े के डंपिंग यार्ड में रविवार को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच हुईं हैं। रविवार शाम पांच बजे से कूड़े के ढेर में आग लगातार धधक रही है। आसपास की कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय लोगों को आग से निकले धुएं के कारण आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आसपास के लोगों का कहना है की कूड़े के ढेर से आने वाले बदबू के कारण पहले ही जीना बेहाल है। कूड़े के ढेर में बार-बार आग लगने से बीमारियां हो रही हैं। इससे भी वह काफी परेशान हैं। आसमान में काला धुआं छाया हुआ है। कूड़े के ढेर में लगी आग इतनी विकराल है कि उसे बुझाने के लिए लगातार 9 से 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं है। आग को बुझाने का लगातार प्रयास जारी है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। आग को बुझाने के लिए एमसीडी द्वारा जेसीबी से कूड़े के ढेर को आग के ऊपर डालकर बुझाने की भी कोशिश की जा रही है, फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है। कूड़े का ढेर होने के कारण इसमें जहरीला गैस बनी है। इसी के कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका है। गाजीपुर बॉर्डर पर बने कूड़े के ढेर की पहाड़ की ऊंचाई जमीनी सतह से लगभग 70 मीटर ऊपर तक पहुंची हुई है। इसमें मीथेन गैस के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड गैस भी गैस का चेंबर बनाती है। आग लगने से निकलने वाले जहरीले धुएं से इसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लैंडफिल साइट से महज 500 मीटर दूर बने गांव घडोली गांव में रहने वाले लोगों ने बताया कि गाजियाबाद का एरिया जिसमें वसुंधरा का दिल्ली इलाका और गाजीपुर का क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कहा कि कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना रविवार शाम 5 बजकर 25 मिनट पर मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। आग के धुएं से आसपास के लोगों को घुटन हो रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag