- जेल में बंद हैं पर गिरोह को ऑपरेट कर रहे हैं गैंगस्टर

नई दिल्ली दिल्ली में और एनसीआर में गैंगवार की घटनाएं बढ़ने का आशंका जताई गई है। इस आशंका के पीछे का कारण ये है कि बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को जितेंदर गोगी गिरोह के सदस्य नरेंदर उर्फ ढीला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इसके बाद माना जाने लगा कि टिल्लू ताजपुरिया गिरोह एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। इस गिरोह की कमान मंडोली जेल में बंद हिम्मत उर्फ चीकू ने संभाल रखी है। वहीं, जितेंदर गोगी गिरोह भी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के समय से ही सक्रिय है। खास बात ये है कि दोनों ही गिरोह जेलों के अंदर से चलाए जा रहे हैं। बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक नरेंदर गोगी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह टुंडा के कहने पर इलाके में सक्रिय था और गिरोह के लिए जबरन उगाही करता था। वह आखिरी बार 2019 में अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल गया था।दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों गिरोह के सक्रिय रहने से इलाके में गैंगवार की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह गैंगस्टरों पर नजर रखें और अलर्ट रहें। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों पर नजर रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलीपुर में जिस तरह अलीपुर पुलिस स्टेशन के घोषित बदमाश नरेंदर की हत्या की गई है, उससे लगता है कि टिल्लू ताजपुरिया गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। मृतक नरेंदर व घायल तरुण जितेंदर गोगी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। ऐसे में आशंका है कि विरोधी गिरोह टिल्लू ताजपुरिया गिरोह ने इलाके में वर्चस्व व रंगदारी के लिए नरेंदर की हत्या की है। जितेंदर मान गोगी की 24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट में हथियारबंद दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद गोगी गिरोह की कमान तिहाड़ जेल में बंद योगेंदर टुंडा व बाक्सर ने संभाल ली थी। योगेंदर टुंडा ने जितेंदर गोगी की हत्या का बदला लेने के लिए तिहाड़ की सेंट्रल जेल में जेल नंबर-आठ में बंद टिल्लू ताजपुरिया की दो मई, 2023 को हत्या करवा दी थी। इसके बाद कुछ समय के लिए दिल्ली-एनसीआर में गैंगवार बंद हो गई थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag