- पर्व, तनवी, मलय, अशांक, आराध्य, रिशान, शोभित, आरवराज, गिरिजा फाइनल में -

इन्दौर इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत मल्हार क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित 14 वीं केप्टन दिलीप बारगल स्मृति इन्दौर जिला मिनी-सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में पर्व जाटवा और तनवी दुबे तीन-तीन वर्गों के फाइनल में हैं। आराध्य सागर, रिशान नांदेडकर, आरव राज सिंह। बग्गा और शोभित गुप्ता दो-दो वर्गों के फाइनल में हैं। मलय सोमण और अशांक मिश्रा एवं अनवित गोयल और रिशान नांदेडकर जिला स्पर्धा में पहली बार हो रहे 11 वर्ष बालक युगल के फाइनल में हैं। मल्हार क्रीड़ा मंडल में हो रही स्पर्धा में 11 वर्ष बालक युगल के सेमी फाइनल में मलय सोमण और अशांक मिश्रा ने अबीर चौधरी और आरव खंडेलवाल को 15-21, 21-19, 21-13 से हराया। अनवित गोयल और रिशान नांदेडकर ने मानस पाटीदार और प्रग्यान पाटीदार को 21-7, 21-17 से पराजित किया। रिशान नांदेडकर और आराध्य सागर 11 वर्ष बालक एकल फाइनल में हैं। सेमीफाइनल में रिशान नांदेडकर ने वेदांश सिंह तोमर को 21-7, 21-10 से और आराध्य सागर ने कैवल्य अग्रवाल को 21-10, 21-15 से हराया। 11 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में गिरिजा जाधव ने पहले क्रम की मायरा भार्गव को 21-18, 21-15 से और ऐशानी गोयल ने दूसरे क्रम की ओमिशा मेहता को 21-15, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। 13 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में आरव राज सिंह बग्गा ने अवनीश नेकिए को 21-8,21-13 से और शोभित गुप्ता ने हिमांशु सरोदे को 21-9, 21-9 से पराजित किया। 13 वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में तनवी दुबे ने पहले क्रम की सौम्या वर्मा को 21-12, 14-21, 21-19 से और रिद्धिमा सूद ने दूसरे क्रम की अनन्या शारदा को 21-14, 21-7 से हराकर उलटफेर किया। 13 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आरव राज सिंह बग्गा और आराध्य सागर ने मन बडजत्या और चंद्रकांत विश्वकर्मा को 21-7, 21-17 से एवं शोभित गुप्ता और सक्षम गुप्ता ने मोहम्मद अजमीर बेग और अंजनेय सोनेजा को 21-15,21-17 से हराया। 15 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में प्रफुल्ल पाठक ने प्रग्यान सलुजा को 21-11, 21-17 से और पर्व जाटवा ने सामर्थ्य राव देशमुख को 21-7, 21-4 से पराजित किया। 15 वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में खुशी मुस्किया ने पहले क्रम की रेनी अग्रवाल को 21-18, 24-22 से और मिस्का गुप्ता ने तीसरे क्रम की अनिट्टा बिनु को 16-21, 22-20, 21-19 से हराकर उलटफेर किया। 15 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में जय सोनी और प्रग्यान सलुजा ने भव्य चढोकर और प्रणव शर्मा को 21-10, 21-10 से एवं पर्व जाटवा और मेहर आनंद ने अनय कृष्ण बिंजु और सामर्थ्य राव देशमुख को 21-17, 23-21 से पराजित किया मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पर्व जाटवा और मनस्वी अरोरा ने आर्यन बल को 21-4, 21-8 से हराया। स्पर्धा में आयोजक मल्हार क्रीड़ा मंडल की ओर से हर मैच के बाद खिलाड़ियों को एनर्जी ड्रिंक और बिस्कुट दिया जा रहा हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag