- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

सागर लोकसभा निर्वाचन के तहत आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। रेंडमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामान्य प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त प्रक्रिया में 2487 बीयू, 2487 सीयू और 2695 वीवीपेट का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से प्रशांत करोले ने ऑनलाइन संपन्न करवाई। शुरूआत में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा पूरी प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मंशानुसार रेण्डमाईजेशन दोहराया गया। प्रत्येक चरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा रैंडम रूप से चुने गये ईवीएम मशीनों के क्रम नोट किये गये। तत्पश्चात जन प्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से प्रक्रिया को पूर्ण कर लॉक किया गया। फाइनल रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार रेण्डमाइजेशन की सूची उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजली सेहरावत, कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय, सागर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ, विदिशा की तीन विधान सभा क्षेत्रों शमशाबाद, कुरवाई और सिरोंज के एआरओ तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag