- मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 मई व 1 जून को

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 मई व 1 जून को

जयपुर लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र उदयपुर की मतगणना के लिए मतगणना दल, पोस्टल बैलेट गणना दल, सहायक रिटर्निग अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर एवं व्यवस्था में लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के आदेश अनुसार इन अधिकारी-कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 28 मई को सुबह 10 बजे से तथा द्वितीय प्रशिक्षण 1 जून को सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। दोनो प्रशिक्षण कार्यक्रम सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होंगे। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag