छगन भुजबल की नाराजगी से खलबली नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में एनसीपी के शामिल नहीं होने को लेकर खूब चर्चा हुई थी। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि भाजपा ने अजित दादा को साध लिया है। एनसीपी अजित पवार गुट को लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट मिली है। इस आधार पर पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में प्रफुल्ल पटेल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ऑफर किया था। लेकिन, प्रफुल्ल पटेल ने अपनी वरिष्ठता का हवाला देकर इस पद को स्वीकार नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि वह पूर्व में केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसके बाद राज्यमंत्री का पद लेना उनके लिए उचित नहीं होगा। अब भाजपा ने एनसीपी अजित गुट की इस ‘नाराजगी’ को दूर करने का फॉर्मूला निकाल लिया है। भाजपा ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को अपने कोटे से महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव दिया है। सुनेत्रा बारामती से लोकसभा चुनाव में हार गईं थी। अब एनसीपी ने सुनेत्रा को राज्यसभा के लिए नामाकित किया है। राज्यसभा की उम्मीदवारी तय करने के लिए अजित के देवगिरी बंगले पर बैठक हुई। सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में कुछ वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा की उम्मीदवारी का विरोध किया। छगन भुजबल के भी नाराजगी जताने से एनसीपी में खलबली मच गई है। ऐसी संभावना है कि सुनेत्रा पवार को बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा। महाराष्ट्र से बीजेपी की दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। पीयूष गोयल की सीट एनसीपी को दी जाएगी।