गांधीनगर | उत्तर गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद गेनीबेन ठाकोर ने आज राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया| गेनीबेन ठाकोर बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थीं| गेनीबेन ठाकोर ने आज गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा| कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता मानी जाती गेनीबेन ठाकोर ने लोकसभा के संपन्न हुए चुनाव में भाजपा का गुजरात में तीसरी बार क्लीन स्वीप करने का सपना चूर चूर कर दिया था| बनासकांठा से कांग्रेस ने गेनीबेन ठाकोर तो भाजपा ने रेखाबेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया था| गेनीबेन ठाकोर ने 30 हजार से भी अधिक वोटों के मार्जिन से रेखाबेन चौधरी पराजित किया था| लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद नियमों के मुताबिक किसी एक सदन की सदस्यता छोड़ना अनिवार्य था| इसलिए गेनीबेन ठाकोर ने आज वाव के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया| इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि संवैधानिक नियमों के मुताबिक किसी भी पद से इस्तीफा देना पड़ता है| इसलिए आज मैंने वाव विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है| मुझे दूसरे कार्यकाल के विधायक के रूप में आशीर्वाद देने के लिए वाव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद। अब बनासकांठा जिले की जनता के आशीर्वाद से मुझे दिल्ली में अपनी आवाज उठाने का मौका मिला है| उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र के तहत जब चुनाव होता है तो पार्टी की विचारधारा के हिसाब से बात की जाती है, लेकिन चुनाव के बाद सभी पार्टियों को देश और राज्य के हित में काम करना होगा और हम मिलकर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे|