न्यूयार्क । भारत और अमेरिका के बीच मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा असफल रहे। विराट जहां शून्य पर वहीं रोहित तीन उन बनाकर आउट हुए। इसी कारण सोशल मीडिया पर रोहित और कोहली को लेकर मजाकिया मीम्स शेयर होने लगे। इस मैच में भारतीय टीम को अंत में जीत मिली पर एक समय वह बेहद कठिन हालातों में फंसी हुई थी। भारतीय टीम ने 15 रन पर ही अपना दूसरा विकेट खो दिया था। इसके बाद भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद टूटने लगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक मीम्स आने लगे। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार मीम विराट कोहली को लेकर आया। इसमें एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें कोहली के साथ रोहित हैं। पोस्ट में कोहली को कप्तान रोहित से कहते हुए दिखाया गया है, ‘रोहित भाई तू भी मत रन बनाना वर्ना मुझे अकेले सुनना पड़ेगा!’ वहीं एक अन्य यूजर ने विराट और रोहित की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके स्कोर दिख रहे हैं. यूजर ने लिखा है, ‘ दुनिया की नईनवेली टीम के खिलाफ दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के स्कोर।’ एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सौरभ नेत्रवलकर की तस्वीर शेयर कर अमेरिकी गेंदबाज की तारीफ की है।