- New Delhi News: इंडियन रेलवे  ने दी गुड न्यूज चार साल बाद फिर पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

New Delhi News: इंडियन रेलवे  ने दी गुड न्यूज चार साल बाद फिर पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

New Delhi News: मुंबई सेंट्रल (एमएमसीटी) से फिरोजपुर के बीच चलने वाली फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023/19024) लगभग चार वर्षों के बाद एक बार फिर से पटरी पर लौटने वाली है। अन्य ट्रेनों की तरह कोरोना संकट काल में यह ट्रेन भी बंद हो गई थी। स्थिति सुधरने के बाद भी इसका परिचालन शुरू नहीं किया गया, जिससे गैर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब रेलवे प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ है। रेलवे बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम रेलवे ने इसका परिचालन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

 ट्रेनों में सामान्य व शयनायन कोच कम किए जाने से गैर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। पिछले कुछ दिनों से इन यात्रियों की परेशानी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे मंत्रालय ने गैर वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इस ट्रेन से दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के साथ ही महाराष्ट्र , गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के दैनिक व लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलता था। इस ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2019-20 में इस ट्रेन के शयनयान कोच में 180 प्रतिशत बुकिंग हुई थी। अनारक्षित कोच भी भरे हुए होते थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag