Bilaspur News: एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाले शातिर चोर को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से 270 मीटर एल्यूमिनियम तार जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार छग स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी खमतराई में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री राकेश पिता सियाराम राठौर (33) ने सरकंडा थाने पहुंचकर तार चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मौके पर लाइन चेकिंग करने पहुंची टीम को पता चला कि मोपका क्षेत्र के खम्भों में लगे तार को किसी ने काट लिया है।
सरकंडा पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी मुकेश (33) निवासी रामायण चौक बीआर यादव नगर बहतराई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा