Indore News: लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन के नजदीक एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर टंगे एक युवक को देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा उसकी शिनाख्ती की कार्रवाई शुरू कर दी। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह लोगों ने एक युवक के शव को पेड़ पर लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच कार्रवाई शुरू की हालांकि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु एम वाय भिजवाया है।