- Jabalpur News: ड्यूपलेक्स बेचने का करार कर हड़पे ४० लाख

Jabalpur News: ड्यूपलेक्स बेचने का करार कर हड़पे ४० लाख

Jabalpur News: तिलवारा थानांतर्गत ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्थित एक आवासीय कालोनी में सस्ते ड्यूपलेक्स बेचने का झांसा देकर दो लोगों ने अनुबंध कर एक व्यक्ति से ४० लाख रुपये हड़प लिये। आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। तिलवारा पुलिस ने बताया कि घमापुर निवासी राजेन्द्र श्रीवास राशन दुकान चलाता है।

राजेन्द्र ने ६ वर्ष पूर्व ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्थित एवेन्यू १०० आवासीय कालोनी में ड्यूपलेक्स खरीदने के लिए रविकिरण व रमनदीप सिंह रब्बी से ४० लाख रुपये में अनुबंध किया था। राजेन्द्र ने कालोनी में अपने व रजनी सिंह के नाम से एक ड्यूपलेक्स ४० लाख रुपये में खरीदा था।

Avbp कार्यकर्ताओं पर हुई एक आई आर 

ड्यूपलेक्स खरीदने राजेनद्र श्रीवास ने ३० लाख रुपये का पेमेंट चेक व कैश के माध्यम से तथा १० लाख रुपये ११ माह पूर्व रविकिरण से रजिस्ट्री करने बोला तो दोनो ने कहा कि रजिस्ट्री करने में समस्या आ रही है। रजिस्ट्री में हो रही देरी को देखते हुए राजेन्द्र ने  अपने वकील के माध्यम से रमनदीप व रविकिरण को नोटिस भेजा।

यहाँ भी पढ़िए Bhopal News:  वन मंत्री रावत के लिए पुलिस और माफियाओं से अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रोटेक्ट करना बड़ी चुनौती

ड्यूपलेक्स क्रमांक २७ व ५१ का अनुबंध करने के बाद भी दोनो रजिस्ट्री कराने में आनाकानी कर रहे हैं। पता करने पर जानकारी मिली कि आरोपियों ने उसके साथ ड्यूपलेक्स बेचने का अनुबंध कर ४० लाख रुपये हड़पने के बाद ड्यूपलेक्स किसी और को बेच दिया है। पुलिस ने जालसाज बिल्डरों रमनदीप सिंह व रविकिरण के खिलाफ धारा ३१६ (२) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag