- Jabalipur News: भैया .......हमें तोहफे में चाहिए भारत की सुरक्षा

Jabalipur News: भैया .......हमें तोहफे में चाहिए भारत की सुरक्षा

सैनिक भाइयों के कलाइयों में शिशु मंदिर की बहनों ने बांधी राखी

Jabalipur News: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के मालवीय चौक पर विद्या भारती सरस्वती शिक्षा परिषद के सरस्वती शिशु मंदिर की बहिनों ने हाथों से तैयार करी स्वदेशी राखिया सैनिक भाइयों की कलाइयों में सजाई एवं आरती कर आर्शीवाद लिया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं समापन राष्ट्रगीत जन गण मन के साथ हुआ।

म प्र में दवाइयों में हो रहा भ्रष्टाचार 

   बहिनों ने कहा सैनिक भैया हमें भारत देश की सुरक्षा तोहफे में दें जम्मू कश्मीर की सुरक्षा कारगिल जैसे महत्वपूर्ण स्थानो की सुरक्षा में विशेष योगदान इन सैनिकों का रहा है।कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने बताया कई सैनिकों को १५ साल १० साल ५ साल बाद राखियां उनके हाथों की कलाई में बाधी गई सेना में होने के कारण समय पर छुट्टी ना मिलने पर अपने परिवार में नहीं जा पाए उनके उत्साह वर्धन के लिए यह आयोजन रहा बहिनों एवं सैनिकों के खुशी के आंसू बह रहे थे लोग भारत माता की जयकारे के नारे लगा रहे थे।

 यहाँ भी पढ़िए  Jabalpur News: पलंग पर गिरा छत का टुकड़ा, बाल-बाल बचे बच्चें 

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

सैनिक है तो हम है : डॉ. आनंद राव.................

इस अवसर पर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव ने कहा सैनिकों के कारण ही हम देश में रह पा रहे है देश की सुरक्षा के साथ हमारा मनोबल बड़ा रहे है सैनिक हे तो हम हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रादेशिक सचिव डॉ. सुधीर अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन प्रादेशिक कोषाध्यक्ष विष्णुकांत ठाकुर ने किया इस अवसर पर रेखा चुडासमा, अमित दवे प्रांत संगठन मंत्री , ईश्वर दास पटेल, लोकराम कोरी, विवेक चौधरी, चेतराम चौधरी, संतोष कनौजिया, राजेन्द्र मिश्रा, भास्कर वडनेरकर , विनायक तांबे, नरेश देसाई, रंजीत पटेल, राजेश कुशवाहा, अजीत गोस्वामी उपस्थित थे। सरस्वती शिशु मंदिर गलगला के पूर्व छात्र शरद अग्रवाल ने सभी को खिचडी हलुआ का वितरण कराया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag