- पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखे गए, हंगामा

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखे गए, हंगामा

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुई है. मिंटो हॉल के पास पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर बदमाशों ने जूते रख दिए.

 

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अपमान का मामला सामने आया है. जहां असामाजिक तत्वों ने मिंटो हॉल के पास लगी प्रतिमा पर जूतों की माला पहना दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.

आपको बता दें कि प्रतिमा के आसपास कई शराब की बोतलें भी पड़ी हुई हैं. मिंटो हॉल के पास कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जमा हो गए. इसके बाद प्रतिमा से जूतों की माला उतारी गई और प्रतिमा को दूध से नहलाया गया. इस घटना को कांग्रेस ने सोची समझी साजिश बताया है.

 

यह प्रतिमा पुलिस मुख्यालय के पास स्थापित है. जिससे पुलिस-प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाना बेहद निंदनीय और अपमानजनक है।

मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस पूरे मामले पर अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag