MP News: गोवर्धन पूजा के खास मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि गौपालकों को किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे, ताकि उन्हें मवेशियों के रख-रखाव में मदद मिल सके.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार गौपालन को बढ़ावा देकर किसानों और गौपालकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों की तरह गौपालकों को क्रेडिट कार्ड देगी. इतना ही नहीं, उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी. सीएम डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा के खास मौके पर ये बड़ा ऐलान किया है.
गोवर्धन पूजा के मौके पर शनिवार को राज्य स्तरीय 'गोवर्धन पूजा' समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम मोहन यादव ने गौ संरक्षण के लिए काम करने के लिए कई बड़े ऐलान किए. सीएम ने कहा कि फसल उगाने वाले लोगों के साथ-साथ गाय और गौपालकों को भी क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे, ताकि वे अपनी देखभाल पर होने वाले खर्च का प्रबंध कर सकें.
उन्होंने कहा कि 10 से अधिक गायों की देखभाल करने वालों को विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, राज्य सरकार नगर निगमों की सीमा के भीतर 5,000 से 10,000 गायों की देखभाल के लिए निवेश करेगी और व्यवस्था करेगी। मध्य प्रदेश में गोहत्या के दोषी पाए जाने वालों को सात साल की सजा दी जाएगी।