- शहबाज के करीबी का खुलासा, भारत के पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन से गिरा रहा ड्रग्स

शहबाज के करीबी का खुलासा, भारत के पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन से गिरा रहा ड्रग्स

लाहौर । भारत के सीमाप्रांत पंजाब में पाकिस्तान ही ड्रोन से ड्रग्स गिरा रहा है। इसका खुलासा पाकिस्तान  के पीएम शहबाज शरीफ के करीबी और सरकार में एक बड़े पद पर तैनात नेता ने किया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया ‎कि पाकिस्तानी तस्कर सीमा पार से भारत में ड्रग्स भेजने के लिए ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पहली बार है कि जब पाकिस्तान के किसी बड़े पद पर बैठे शख्स ने कैमरे के सामने कबूल किया कि पाकिस्तानी तस्कर नशीले सामान भारत के इलाके में डालने के लिए हाई-टेक साधनों का उपयोग कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सहायक मलिक मोहम्मद अहमद खान ने भारत के पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। खान कसूर से प्रांतीय विधानसभा (एमपीए) के सदस्य भी हैं।


शहबाज शरीफ के करीबी का TV पर कबूलनामा, PAK ड्रोन से पंजाब में गिरा रहा  ड्रग्स
 17 जुलाई को ट्वीट किए गए एक वीडियो में खान से हामिद मीर कसूर में सीमा पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। जिस पर खान सहमति जताते दिखाई दे हैं। जवाब देते हुए खान ने कहा कि ‘हां, और यह बहुत डरावना है। हाल ही में दो घटनाएं हुई हैं। जिनमें हर ड्रोन में 10 किलोग्राम हेरोइन बांधकर बाहर फेंक दी गई थी। एजेंसियां इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं।’ बताया जाता है कि मलिक मोहम्मद अहमद खान कसूर से एमपीए हैं और वह पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य प्रतिष्ठान के बहुत करीब हैं। वह पिछले सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और सेना के मौजूदा जनरलों के भी बहुत करीब हैं।
ये भी जानिए.......

Punjab News: पंजाब में सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम, लगातार दूसरे दिन  BSF ने ड्रोन को मार गिराया - drones from pakistan shot down by bsf on india  pakistan border
 इस वीडियो को कैप्शन देते हुए मीर ने बाद में लिखा कि ‘पीएम के सलाहकार मलिक मुहम्मद अहमद खान द्वारा बड़ा खुलासा। तस्कर हेरोइन पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग की, अन्यथा पीड़ित तस्करों से जुड़ जाएंगे।गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान के पंजाब का कसूर जिला भारत के पंजाब के खेमकरण और फिरोजपुर के ठीक सामने है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले फिरोजपुर जिले में जुलाई 2022-2023 तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गईं। आंकड़ों से पता चलता है कि ज्यादातर ड्रग्स पंजाब के उन जिलों से जब्त की गईं जो पाकिस्तान की सीमा से लगे हैं। 
BSF Fired On Intruding Drone And Recovered 3 Packets Of Heroin From  Bhikhiwind Village In Amritsar | Punjab: सुबह 3 बजे पाकिस्तान से भारत में  ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने गोलीबारी में किया ढेर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag