नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिवाली से पहले ऑड-इवन लागू करने का फैसला लिया है। इस पर बीजेपी के बयानवीर सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप सरकार पर हमला बोला है। बिधूड़ी ने कहा, केजरीवाल सरीखे लोगों के चलते ही भारतीय संस्कृति खत्म होती जा रही है। ऑड-इवन इसकारण लगाया है, ताकि लोग दिवाली पर एक-दूसरे से नहीं मिल सकें। विदेशों से पैसा लेकर हमारे त्यौहारों पर रोक लगाना का प्रयास हो रहा।
बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, दिवाली पर हिन्दू समाज एक-दूसरे से मिलने जा सकें, इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिवाली के आसपास ऑड-इवन लगा दिया है। बिधूड़ी का कहना था कि केजरीवाल शहरी नक्सली हैं। उन्होंने किसानों के नाम पर खालिस्तानियों का समर्थन किया। कहीं ना कहीं केजरीवाल साहब भारत को बर्बाद करने के लिए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। औरंगजेब ने भी सत्ता के लिए अपने बाप को आठ साल जेल में रखा था। बिधूड़ी ने कहा, केजरीवाल ने पहले दिवाली पर पटाखे पर प्रतिबंध लगाया। तर्क दिया कि इससे पॉल्यूशन ज्यादा होता है। उसके लिए योजना क्यों नहीं बनाते?
आज पंजाब में आप की सरकार आ गई, तब नोएडा और गुरुग्राम को लेकर बयान दे रहे हैं। दिल्ली के कारण नोएडा और गुरुग्राम में पॉल्यूशन है। अब ऑड-इवन भी दिवाली से ठीक तीन दिन पहले लगा दिया है। इस प्लान को लागू कर ये संदेश देना चाहते हैं कि कोई (हिन्दू) दिवाली पर मिलने ना जा सके। दिवाली को मना ना सके। सनातन संस्कृति के जो त्यौहार और मान्यताएं हैं, उन्हें खत्म करने का एजेंडा अर्बन नक्सलियों का है। विदेशों से पैसा लेकर हमारे त्यौहारों पर रोक लगाना चाह रहे हैं। सनातन संस्कृति खत्म होती जा रहीबिधूड़ी ने कहा, केजरीवाल जैसे डीएनए के लोग थे कि भारत काबुल, कंधार से सिमटते हुए आज सनातन संस्कृति खत्म होती जा रही है। एक एजेंडा जो बाहर चलता रहता है, जो आपने इजरायल युद्ध में हमास को लेकर देखा होगा। बाकी सब खत्म हो जाएं, उस मानसिकता को बढ़ाने की कोशिश की जाती है।