- सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर बवाल, चयन स‎मिति के रंजन चौधरी ने उठाए सवाल

सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर बवाल, चयन स‎मिति के रंजन चौधरी ने उठाए सवाल

 


-अंधेरे में रखकर कर दी गई ‎नियु‎क्ति, केन्द्र सरकार ने नहीं ‎किया ‎नियमों का पालन


नई दिल्ली । देश के नए सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया की नियु‎क्ति पर बवाल मच गया है। हालां‎कि वह दलित समुदाय से आने वाले पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह अहम पद मिला है। लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सूचना आयुक्त की नियुक्ति करने वाली समिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर ‎नियमों को ताक पर रखकर उनकी ‎नियु‎क्ति करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भी ‎लिखा है। पत्र में उन्होंने ‎लिखा है कि उन्हें इस नियुक्ति को लेकर पूरी तरह अंधेरे में रखा गया। गौरतलब है ‎कि अधीर रंजन चौधरी पीएम की अध्यक्षता वाली उस समिति का हिस्सा हैं, जो मुख्य सूचना आयुक्त का चयन करती है।

 

 

देश के पहले दलित सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर भड़के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन,  राष्ट्रपति को लिखा पत्र | Congress Adhir Ranjan writes a letter to  President regarding the ...

 उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के बारे में सरकार ने उन्हें न तो कुछ बताया और न ही ‎किसी तरह की कोई सलाह ली गई।
अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, ‎कि यह बेहद दुख का विषय है। मैं भारी मन से आपको लिख रहा हूं कि मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में सभी लोकतांत्रिक प्रावधान, नियम और प्रक्रियाओं को किनारे रख दिया गया। बता दें ‎कि सामरिया ने सोमवार को ही मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ही शपथ दिलाई थी। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। अधीर रंजन से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्हें मीटिंग के बारे में बताया गया था। लेकिन फिर वह स्थगित हो गई और तारीख बदली गई।

Politics: 'मुझे अंधेरे में रखा गया', नए CIC नियुक्त करने पर अधीर रंजन ने  राष्ट्रपति को पत्र लिख जताई नाराजगी

ये भी जानिए..................

- बरी हुए मंत्री की फिर खुली फाइल,  सीजेआई चंद्रचूड़ ने की हाईकोर्ट के जज की तारीफ

कांग्रेस ने केंद्रीय सूचना आयोग चयन में उल्लंघन का लगाया आरोप | नवीनतम  समाचार भारत - हिंदुस्तान टाइम्स

ले‎किन अधीर रंजन चौधरी कोलकाता से वापस लौटे तब तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति हो चुकी है। इस बारे में उन्हें बताया भी नहीं गया। सूचना का अधिकार कानून के मुताबिक मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति के मुखिया पीएम होते हैं और उसमें सदस्य के तौर पर एक केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता को शामिल किया जाता है। अधीर रंजन ने अपने पत्र में दावा किया है कि कार्मिक विभाग ने उनसे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में संपर्क किया था।
मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के सचिव को बनाया CVC, नियुक्ति पर बढ़ा विवाद, सर्च  कमेटी के सदस्य पर उठाए सवाल | Jansatta

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag