- बेटी ने दी लव मै‎रिज की जानकारी तो ‎पिता ने ‎सिर मुंडवाकर किया मृत ‎घो‎षित

बेटी ने दी लव मै‎रिज की जानकारी तो ‎पिता ने ‎सिर मुंडवाकर किया मृत ‎घो‎षित


वडोदरा । एक लड़की ने गुजरात के वडोदरा में अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर लव मै‎रिज कर ली, इससे गुस्साए पिता ने ‎सिर मुंडवाकर बेटी को मृत ‎घो‎षित कर ‎दिया। इस दौरान ‎पिता ने समाज को इकट्ठा कर शोकसभा बुलाई और अपना मुंडन भी कराया। यह घटना गांव लिलोरा की बताई जा रही है। पूरे इलाके में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है पिता बेटी के विवाह से इसलिए गुस्सा था क्योंकि उसने दूसरी जाति के लड़के से शादी की। 

love marriage Daughter father announced her dead in vadodara gujarat - बेटी  ने की लव मैरिज; पिता बन गया 'पत्थर', बैनर छपवा कर दिया मौत का ऐलान , गुजरात  न्यूज

 

 

बेटी का लंबे समय से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। ‎मिली जानकारी के अनुसार वाघोडिया तहसील के एक छोटे से गांव लिलोरा निवासी हसमुखभाई वालंद की बड़ी बेटी अर्पिता  बी.कॉम के अंतिम वर्ष में पढ़ रही है। 12 अक्टूबर को अर्पिता ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ गांव के ही ऋत्विक भालिया नाम के युवक से शादी कर ली और इसकी सूचना अर्पिता के पिता को 22 अक्टूबर को मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी गई। जैसे ही बेटी की मर्जी के खिलाफ शादी करने जानकारी ‎मिली तो उसके माता-पिता टूट गए। जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया और बेटी को मृत घोषित कर उसके शोकसभा बुला ली। 

ये भी जानिए..................

- सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर बवाल, चयन स‎मिति के रंजन चौधरी ने उठाए सवाल

love marriage Daughter father announced her dead in vadodara gujarat - बेटी  ने की लव मैरिज; पिता बन गया 'पत्थर', बैनर छपवा कर दिया मौत का ऐलान , गुजरात  न्यूज

अपनी बेटी के नाम से पहले स्वर्गीय लगाकर उन्होंने उसके बैनर छपवाए और  पिता ने अपना सिर भी मुंडवा लिया। इस दौरान समाज को यह भी बताया कि अब उन्हें अपनी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है और उनकी प्यारी बेटी उनके लिए हमेशा के लिए मर चुकी है। बता दें, गुजरात सरकार ने कानून बनाया है कि माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कोई भी प्रेम विवाह नहीं कर सकता। लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। हसमुखभाई वालंद मांग कर रहे हैं कि इस कानून को जल्द लागू किया जाए ताकि कोई भी बेटी ऐसा कदम न उठाए। बेटी के लव मैरिज से माता-पिता इतने दुखी हैं कि वो ठीक से खाना पीन तक नहीं करपा रहे हैं। गांव और आसपास के क्षेत्र की इसकी चर्चा भी हो रही है।

love marriage Daughter father announced her dead in vadodara gujarat - बेटी  ने की लव मैरिज; पिता बन गया 'पत्थर', बैनर छपवा कर दिया मौत का ऐलान , गुजरात  न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag