- बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के सुझाव का भाजपा समर्थन करती है: सम्राट चौधरी

बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के सुझाव का भाजपा समर्थन करती है: सम्राट चौधरी


पटना । बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के सुझाव का भाजपा समर्थन करती है। चौधरी ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में रही तब उसने आरक्षण का समर्थन किया है। 
प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले साल जब एनडीए की सरकार थी तब प्रदेश में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया गया और इसकी शुरुआत की गई थी

बिहार सरकार के आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव का भाजपा करेगी समर्थन : सम्राट  चौधरी | BJP will support Bihar government's proposal to increase the scope  of reservation: Samrat ...

जिसका आज फलाफल देखने को मिला। उन्होंने इस गणना रिपोर्ट को डिजिटल रूप में सार्वजनिक करने की मांग सरकार से की ताकि लोग भी इसे देख और जान सकें। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने आज  विधानसभा में आरक्षण के दायरा को बढ़ाने की चर्चा की है। भजपा इस प्रस्ताव का समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि भाजपा जब भी सरकार में रही और तब आरक्षण देने की आवश्यकता हुई तो भाजपा समर्थन में खड़ी रही।

ये भी जानिए...................

Bihar Reservation: आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने का BJP का करेगी समर्थन, सम्राट  चौधरी बोले- NDA की सरकार में हुआ था फैसला - BJP state president Samrat  Chaudhary announced that BJP will

- दीपिका ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा, मां बनने के बाद आया जीवन में बदलाव

भाजपा का संदेश साफ है कि सरकार आरक्षण बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लाएगी तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। इससे पहले सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय गणना सर्वे से पिछड़ा और अति पिछड़ा सहित एससी-एसटी आबादी का जो आंकड़ा आया है उसके मुताबिक आरक्षण बढ़ाने की जरूरत है। फिलहाल जो 50 प्रतिशत आरक्षण है उसे हम 65 प्रतिशत कर दें। तो इस 65 प्रतिशत के बाद आरक्षण 75 प्रतिशत हो जाएगा।
BJP leader Samrat Chaudhary support Nitish Kumar proposal to increase  reservation limit in Bihar - बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने के नीतीश के  प्रस्ताव पर ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी?

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag