-
प्रदूषण पर सीएम केजरीवाल को बदनाम करने का चल रहा एजेंडा आप नेता दुर्गेश पाठक का बीजेपी पर हमला
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक में दिल्ली में प्रदूषण के नाम पर हो रही राजनीति को बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजधानी के हालात को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिंतित होना चाहिए लेकिन वो रैलियों में व्यस्त हैं। उन्होंने तंज कसा कि पर्यावरण मंत्री की रैलियों से कोई सीट नहीं मिलने वाली। उन्हें चाहिए कि दिल्ली में बैठक करें। ख़द पीएम मोदी जी को भी इसके समाधान का रास्ता निकालना चाहिए। आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने प्रदूषण मसले पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। दुर्गेश पाठक ने कहा है कि जिस समय दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण छाया हुआ है, उस समय केंद्रीय पर्यावरण मंत्री मध्य प्रदेश और राजस्थान की चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं और यहां की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने कैबिनेट सेक्रेटरी को प्रदूषण के मामले पर जिम्मेदारी दी। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी की सरकार से पहले पराली की 72 हजार घटनाएं होती थीं लेकिन अब महज 17 हजार होती हैं। आज प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में 65 फीसदी की कमी आई है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा का कैथल सबसे प्रदूषित दर्ज हुआ है लेकिन उसकी कहीं भी चर्चा नहीं है। राजधानी में केवल दिल्ली के कारण प्रदूषण होता ही नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।
जैसे ही पराली जलने का समय आता है लोग सारा ठीकरा आप पर फोड़ देते हैं। इस दौरान आप नेता दुर्गेश पाठक ने नीतीश कुमार की आरक्षण व्यवस्था पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर हम विशेषज्ञों के साथ एनालिसिस करेंगे उसके बाद ही कोई बयान जारी करेंगे। वहीं नीतीश कुमार के विवादित बयान पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब उन्होंने माफी मांग ली है तो लोगों को उसे भूल जाना चाहिए। हां, इतना जरूर है कि हम पब्लिक लाइफ में हैं, लिहाजा ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या बोल रहे हैं? शब्दों का चयन ठीक तरह से करना चाहिए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!