भिण्ड। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें विकासखण्ड अटेर के ग्राम जवासा में मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को जप्त कर थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।