नोएडा । सांप जहर केस में फंसे एल्विश यादव से पुलिस पूछताछ की नोटिस के तामील के बीच एल्विश यादव की तबीयत खराब बताई गई है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को फिर के लिए बुलाया था। इस दौरान एल्विश और पकड़े गए आरोपी राहुल को आमने-सामने लाकर पूछताछ होती।
जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर को पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ करने वाली थी किंतु अस्वस्थता के चलते वह उपस्थित नहीं हो पाये। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने एल्विश को डेंगू-मलेरिया परीक्षण के लिए बोला है। फिलहाल एल्विश गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
बता दें कि पुलिस एल्विश से एक बार पूछताछ कर चुकी है। मगर इस दौरान पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है। अब पुलिस पकड़े गए पांचों सपेरों को रिमांड लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कोर्ट से पकड़े गए पांचों आरोपियों की कोर्ट से रिमांड मांगी है। दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में आपूर्ति करता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी आपूर्ति करता है।