- अस्वस्थ्य एल्विश पुलिस पूछताछ में उप‎स्थित होने में असमर्थ

अस्वस्थ्य एल्विश पुलिस पूछताछ में उप‎स्थित होने में असमर्थ


नोएडा । सांप जहर केस में फंसे एल्विश यादव से पुलिस पूछताछ की नोटिस के तामील के बीच एल्विश यादव की तबीयत खराब बताई गई है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को फिर के लिए बुलाया था। इस दौरान एल्विश और पकड़े गए आरोपी राहुल को आमने-सामने लाकर पूछताछ होती। 

Elvish Yadav:एल्विश से पूछताछ के लिए पुलिस ने बनाया सीक्रेट प्लान, रात के  अंधेरे में पूछताछ पर उठ रहे सवाल - Up Police Made A Secret Plan To  Interrogate Elvish - Amar

जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर को पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ करने वाली थी ‎किंतु अस्वस्थता के चलते वह उप‎स्थित नहीं हो पाये। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने एल्विश को डेंगू-मलेरिया परीक्षण के लिए बोला है। फिलहाल एल्विश गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी जानिए..................

- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धनतेरस पर्व की दी बधाई

Elvish Yadav:एल्विश यादव की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती;  डॉक्टर ने दी ये सलाह - Elvish Yadav Was Admitted To Gurugram Hospital After  His Health Deteriorated After ...

बता दें कि पुलिस एल्विश से एक बार पूछताछ कर चुकी है। मगर इस दौरान पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है। अब पुलिस पकड़े गए पांचों सपेरों को रिमांड लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कोर्ट से पकड़े गए पांचों आरोपियों की कोर्ट से रिमांड मांगी है। दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में आपू‎र्ति करता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी आपू‎र्ति करता है।
यूट्यूबर एल्विश यादव की बिगड़ गई तबीयत, पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने दी ये सलाह

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag