पटना । बिहार विधान मंडल शीतकालीन सत्र में गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जीतन राम मांझी पर दिए बयान को लेकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी आक्रोशित है तो दूसरी ओर जेडीयू भी बीजेपी पर हमलावर है। सदन के अंदर बीजेपी के खिलाफ जेडीयू एमएलसी ने जमकर नारेबाजी की।सदन से बाहर आने के बाद जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी को दलित प्रेम हैं तो जनक राम को विधायक दल का नेता भारतीय जनता पार्टी में क्यों नहीं बनाया?
नीरज कुमार ने कहा यदि भाजपा नेताओं को जीतन राम मांझी से प्रेम हैं तो कोरोना काल में जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री से जो मांग की थी उनकी मांग को भाजपा ने क्यों पूरा नहीं किया। नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है। क्योंकि नए संसद भवन में भीमराव अंबेडकर की इन लोगों ने तस्वीर नहीं लगाई है। नए संसद भवन का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों क्यों नहीं करवाया? नीरज कुमार ने कहा कि आदिवासी महिला राष्ट्रपति ने चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ने जो दलित को लेकर काम किया वो किसी की सरकार ने नहीं किया है।