- केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने भिंड में जनसभा को किया संबोधित, कहा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने भिंड में जनसभा को किया संबोधित, कहा


कांग्रेस झूठी, उसके नेता झूठे, कांग्रेस झूठ की गारंटी* 


भोपाल । इस चुनाव में भाजपा के सामने दो ही पार्टियां हैं। एक कांग्रेस है और दूसरी बसपा है। कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं, वो 2003 से पहले की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं। क्या उस समय यहां डामर की एक भी सड़क थी? क्या किसी भी गांव में बिजली आती थी? जो लोग बरसों तक सत्ता में रहने के बाद भी सड़क, बिजली और पीने का पानी नहीं दे सके, आज अगर वो कहें कि हम आसमान से तारे तोड़कर ला देंगे, तो विश्वास करोगे क्या? दूसरी है बसपा, तो उसका हाथी उत्तरप्रदेश में योगी जी के सामने हांफ रहा है, वो मध्यप्रदेश में क्या कर पाएगी? यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को भिंड के नयागांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को सांसद संध्या राय और पार्टी प्रत्याशी नरेंद्रसिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया। 

Union Minister Narendra Singh Tomar is doing work of ading disgruntled BJP  leaders-जिम्मेदारी मिलते ही तोमर ने किया कमाल, 3 दिन में कर गए वो काम जो  सालों से नहीं कर पाई

 

श्री तोमर ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 900 वचन दिये थे, लेकिन उनमें से 9 वचन भी पूरे नहीं किए। कांग्रेस ने कहा था किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर देंगे, किया क्या? कांग्रेस ने कहा था बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसी युवा को दिया क्या? कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, तो मैं 11 वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा, उन्होंने बदला क्या? कांग्रेस के राज्य के नेता झूठे और केंद्र के नेता भी झूठे। इसका मतलब है कांग्रेस झूठ की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे। कह रहे थे हम भारत को जोड़ेंगे। लेकिन देश टूटा कहां है, जो राहुल जोड़ेंगे।

ये भी जानिए..................

Madhya Pradesh Sehore BJP Candidate Narendra Singh Tomar Visit Bundelkhand  In Mp Ann | MP: रूठे नेताओं को मनाने में जुटे तोमर, सिंधिया के कट्टर समर्थक  के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ...

- जदयू एमएलसी ने कहा- बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है

फिर बंटाढार और करप्शननाथ को दौर नहीं देखना 

कार्य कुशलता तथा मजबूत रणनीति के ज्ञाता हैं नरेन्द्र सिंह तोमर - Fame India  Magazine
भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा  ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में चंबल क्षेत्र दुरावस्था के दौर से गुजरा है। डकैतों का इतना आतंक था कि शाम 6 बजे के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। 2003 में भाजपा की सरकार बनी, इसके बाद से ही ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश का विकास किया गया। लेकिन गलती से 15 माह के लिए कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए थे, तो प्रदेश को फिर उसी दुरावस्था में ले जाने का कार्य कर रहे थे। आप लोगों ने भी 15 माह के कमलनाथ के शासनकाल को भी देखा है। प्रदेश की जनता फिर वह दौर नहीं देखना चाहेगी। जनता से कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ को कोई सरोकार नहीं है। 
MP में नयी सरकार बनाने की कवायद : नरेन्द्र सिंह तोमर बोले-मैं CM पद की रेस  में नहीं – News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag