मंदसौर । मंदसौर की मंडी में बड़े पैमाने पर लहसुन की आवक हो रही है। दीपावली और चुनाव के पहले किसान बड़ी मात्रा में लहसुन लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। मंडी में पहली बार जो लहसुन आया, उसकी क्वालिटी अच्छी थी।
41000 प्रति क्विंटल की दर से लहसुन बिका है। सामान्य किस्म के लहसुन की कीमत 19000 रुपए से लेकर 20000 रूपये के बीच में है।मंदसौर की मंडी में अभी तक लगभग 40000 बोरी लहसुन की नीलामी हो चुकी है। किसानों को लहसुन के बेहतर दाम मिल रहे हैं।