- कांग्रेसी चुरहट क्षेत्र में तोड़फोड कर प्रचार में डाल रहे बाधा: भाजपा

कांग्रेसी चुरहट क्षेत्र में तोड़फोड कर प्रचार में डाल रहे बाधा: भाजपा


प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत


भोपाल । प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट विधानसभा में उनके प्रत्याशी के प्रचार के दौरान कांग्रेसियों ने तोड़फोड़ और बाधा उत्पन्न की। भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से यह शिकायत की। भाजपा ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र में सोन नदी के किनारे स्थित 114 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षाबल तैनात करने और यहां के मतदान केंद्रों पर रीवा, सीधी, सतना व सिंगरौली जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाने की मांग की है।

 

MP Election 2023: भाजपा का आरोप- कांग्रेसी चुरहट क्षेत्र में तोड़फोड कर  प्रचार में डाल रहे बाधा, निर्वाचन आयोग से शिकायत - BJP complained to  Election Commission for ...

 भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि सीधी जिले के चुरहट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी के प्रचार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई। 10 नवंबर को ग्राम दधिया में नुक्कड़ सभा आयोजित होनी थी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर लगे झंडे, बैनर उखाड़कर फेंक दिए।

ये भी जानिए...........

- कांग्रेस ने 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था: दिग्विजय

MP Election 2023: भाजपा का आरोप- कांग्रेसी चुरहट क्षेत्र में तोड़फोड कर  प्रचार में डाल रहे बाधा, निर्वाचन आयोग से शिकायत - BJP complained to  Election Commission for ...

 इस मामले में संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया। शिकायत में भाजपा ने कहा है कि चुरहट विधानसभा के 114 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जिनमें आधे सोन नदी के एक तट की ओर हैं और आधे दूसरे तट पर हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इन 114 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 93 कर दी गई है। भौगोलिक स्थिति के कारण इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए जाएं और चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदलों में सीधी, सिंगरौली, रीवा और सतना जिले के कर्मचारियों को सम्मिलित नहीं किया जाए, क्योंकि इनका झुकाव कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ रहता है।

MP Election 2023: भाजपा का आरोप- कांग्रेसी चुरहट क्षेत्र में तोड़फोड कर  प्रचार में डाल रहे बाधा, निर्वाचन आयोग से शिकायत - BJP complained to  Election Commission for ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag