- धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक, हुई धन वर्षा

धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक, हुई धन वर्षा


1000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान


 भोपाल । प्रदेश की राजधानी में धनतेरस पर बाजारों में देर रात तक ग्राहकों की भारी मौजूदगी से रौनक बनी रही।  दुकानों, शोरूम व शापिंग माल में खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को 15 से 20 मिनट का इंतजार करना पड़ा। अनुमान से अधिक 1000 करोड़ रुपये का कारोबार धनतेरस पर हुआ। खरीदारी, बर्तन, सराफा, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकक्स, इलेक्ट्रिकल्स, कपड़ा, पटाखा का कारोबार दमक उठा। इस पावन पर्व के मौके पर हर जगह ग्राहकों की भीड़ नजर आई। सामान्य दिनों में 100 में से 25 से 30 प्रतिशत होने वाला कारोबार में तेजी से उछाल आया। कांन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (कैट), भोपाल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित भोपाल पटाखा महासंघ, थोक बर्तन व कपड़ा, सराफा व्यवसायियों से जुड़े संगठनों ने धनतेरस पर भोपाल शहर में 700 करोड़ रुपये और आसपास के जिलों में 300 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान लगाया।

Dhanteras 2023: धनतेरस पर हुई धनवर्षा,सराफा,आटोमोबाइल में हुआ करोड़ों का  कारोबार - Dhanteras 2023 Dhanvarsha on Dhanteras business worth crores of  rupees in bullion and automobiles

 

कैट के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि धनतेरस पर सबसे अधिक बर्तन, सराफा, आटोमोबाइल का कारोबार अधिक हुआ। इसके बाद कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, किराना, सजावटी वस्तुओं का कारोबार भी अच्छा हुआ। भोपाल में 500 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान था। वहीं राजधानी से लगे आसपास के जिलों में 200 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा था। धनतेरस पर लोगों ने खूब मकान, दुकान, प्लाट खरीदी। किसी ने पहले से बुकिंग की थी तो कई लोग बैंक के चेक लेकर बिल्डर, कालोनाइजर के पास मकान, प्लाट, दुकान की खरीदने के लिए पहुंचे। भोपाल व आसपास के जिलों में रियल एस्टेट का कारोबार अच्छा हुआ। धनतेरस पर बर्तन का कारोबार अच्छा रहा। जगह-जगह बर्तनों की दुकानें लगी थीं, सभी में भीड़ रही। किसी ने स्टील, पीतल, एल्युमिनियम के बर्तन खरीदे तो किसी ने सराफा बाजार जाकर चांदी के बर्तनों की भी खरीदारी की। धनतेरस पर ओटोमोबाइल सेक्टर गुलजार रहा।

ये भी जानिए...........

- कांग्रेसी चुरहट क्षेत्र में तोड़फोड कर प्रचार में डाल रहे बाधा: भाजपा

धनतेरस पर धनवर्षा: बाजारों में उमड़ी भीड़, भोपाल में 400 करोड़ के कारोबार  का अनुमान - dhanteras sarafa business expected to be more than 400 crores  in bhopal bruk – News18 हिंदी

 सुबह नौ से देर रात तक भोपाल शहर में ही 2000 कारों की बिक्री हुई। वहीं अलग-अलग कंपनियों के पांच हजार वाहन बिके। भोपाल आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि शोरूम पर गाड़ियां खरीदने वालों की भीड़ रही। लोगों ने खूब गाड़ियां खरीदीं। कारोबार में 60 प्रतिशत तक उछाल देखने को मिला।शहर की इलेक्ट्रिक्स, इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। 20 हजार से अधिक मोबाइल फोन, पांच हजार से अधिक लैपटाप और 10 हजार फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं की खरीदारी की।

धनतेरस पर भोपाल के बाजारों में उत्साह और रौनक

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag