- नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान-क‎‎र्मियों को हेलीकॉप्टरों से पहुंचाया

नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान-क‎‎र्मियों को हेलीकॉप्टरों से पहुंचाया


-वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 404 उड़ानें भरीं


बस्तर । नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान क‎‎र्मियों को हेलीकॉप्टरों से पहुंचाया गया। इसके ‎लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 404 उड़ानें भरीं। ‎मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न हुआ। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

Chhattisgarh Elections: IAF choppers made 404 sorties to ferry polling  staff in Naxal-hit Bastar | चुनाव आयोग ने किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम -  India TV Hindi

 

एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में वोटिंग मशीनों के साथ मतदान दलों को ले जाने के लिए छह दिनों के लिए आठ एमआई -17 हेलिकॉप्टरों के साथ 404 उड़ानें भरीं। राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्र शामिल थे, जहां पहले चरण में 78 प्रतिशत मतदान हुआ था।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया।

ये भी जानिए...........

- प्रधानमंत्री मोदी ने सायरा बानो से की मुलाकात और शेयर कीं तस्वीरें

Chhattisgarh Elections: IAF choppers made 404 sorties to ferry polling  staff in Naxal-hit Bastar | चुनाव आयोग ने किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम -  India TV Hindi

उसमें लिखा सभी चुनौतियों को पार करते हुए, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने आठ एमआई 17 के साथ 404 उड़ानें भरीं, 853 मतदान दल के सदस्यों को 43 स्थानों से सुरक्षित रूप से पहुंचाया, जिससे कठिन वामपंथी प्रभावित क्षेत्र में एक सफल चुनावी प्रक्रिया संभव हो सकी। भारत वायु सेना को सलाम। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि 7 नवंबर को मतदान के लिए 4 से 6 नवंबर तक 860 से अधिक मतदान दल के सदस्यों को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से बस्तर संभाग के पांच जिलों - सुकमा, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के 156 मतदान केंद्रों पर भेजा गया।
Chhattisgarh Elections: IAF choppers made 404 sorties to ferry polling  staff in Naxal-hit Bastar | चुनाव आयोग ने किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम -  India TV Hindi

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag