- प्रधानमंत्री मोदी ने सायरा बानो से की मुलाकात और शेयर कीं तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने सायरा बानो से की मुलाकात और शेयर कीं तस्वीरें


नई दिल्ली,। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिनेमा की दुनिया में उनके कामों की पीढ़ियों से सराहना की जाती है। दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानों और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात वाली तस्वीरों को लोगों ने पसंद किया है।  

 

PM Modi Meets Saira Bano: सायरा बानो ने की पीएम मोदी से मुलाकात, शेयर की  तस्वीर ; Saira Banu met Prime Minister Narendra Modi shared photo with  actress - News Nation

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस मुलाकात की तस्वीरों को साझा भी किया है। एक्स पर मुलाकात की खूबसूरत तस्वीरें पसंद की जा रही हैं। जारी पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और खूबसूरत अभिनेतत्री सायरा बानों बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों बात कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दो आइकन कैमरे के लिए पोज देते दिखे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, सायरा बानो जी से मिलना अद्भुत रहा। सिनेमा की दुनिया में उनके बेहतरीन काम ने कई पीढ़ियों को बहुत सिखाया है और सब उनकी तारीफ करते हैं। आज उनसे इस मुलाकात में कई अलग-अलग विषयों पर अच्छी बातचीत हुई। 

ये भी जानिए...........'

- नीतिश के मॉस्ट्रर स्ट्रोक से बैकफुट पर बिहार में भाजपा

सायरा बानो से मिले पीएम मोदी, शेयर की मुलाकात की तस्वीरें

गौरतलब है कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा को अनेक यादगार फिल्में दीं हैं। उनमें 1961 में शम्मी कपूर अभिनीत फिल्म जंगली से अभिनय की शुरुआत करने वाली सायरा बानों के नाम शागिर्द, सगीना, ब्लफ मास्टर, आई मिलन की बेला, पड़ोसन और बैराग जैसी अनेक सिनेमाई रत्नों जैसी फिल्में हैं। शादी से पहले उनकी आखिरी फिल्म 1988 में फैसला आई थी। इसके बाद सायरा बानों बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं थीं। 
pm narendra modi meets actress saira banu see pics | सायरा बानो ने PM मोदी  से की मुलाकात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की तस्वीरें | Hindi News,  Zee Hindustan Entertainment

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag