- एईडब्लयू स्टार मारिया मे ने कराया हॉट फोटोशूट

एईडब्लयू स्टार मारिया मे ने कराया हॉट फोटोशूट


मुंबई । एईडब्लयू स्टार मारिया मे फिर चर्चा में आ गई हैं। मे जिनका असली नाम मारिया मे मीड है, ने बीते दिनों ही ग्लैमर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था जिसमें उन्होंने अपने तन को सिर्फ गुलाब की पत्तियों से ढंका हुआ था। कामुक नजरों से कैमरे की ओर देख रही मे के उक्त फोटोशूट को उनके फैंस ने बेहद पसंद किया था। मारिया ने फोटोशूट के वक्त की एक वीडियो भी साथ में शेयर की थी। मे ने बीते दिनों ही एईडब्लयू को ज्वाइन किया था। अपनी ज्वाइनिंग से खुश मे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी भी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि वह एईडब्लयू में आकर बहुत उत्साहित हैं।

WWE स्टार मारिया कैनेलिस ने मीडिया लीक घटना पर खुलकर बात की - myKhel

ये भी जानिए..................

- पैट क‎मिंस जारी रखेंगे आस्ट्रेलिया की कप्तानी, आईपीएल नीलामी में भी देंगे नाम

Interesting Fact About Maria Sharapova,मारिया शारापोवा- जानें टेनिस सुंदरी  के करियर की हर खास बात - things to know abour tennis star maria sharapova -  Navbharat Times

मे ने कहा कि मैंने पूरी दुनिया में कुश्ती लड़ी है, मैं अभी जापान में स्टारडम से आई हूं और अब मैं एईडब्लयू महिला डिवीजन का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मारिया ने खुलासा किया कि वह अपनी आदर्श टोनी स्टॉर्म की वजह से एईडब्लयू में आई हैं क्योंकि वह उनसे काफी प्रभावित हैं। मे ने कहा, टोनी स्टॉर्म, मेरे यहां होने का कारण है। मैं जब जापान गई क्योंकि टोनी जापान में थी। अब टोनी एईडब्ल्यू में है, तब इसलिए अब मैं भी एईडब्ल्यू में हूं। 
35 साल की उम्र में मां बनी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा, बेटे और मंगेतर के  साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर | Tennis legend Maria Sharapova announces  birth of first child ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag