मुंबई । एईडब्लयू स्टार मारिया मे फिर चर्चा में आ गई हैं। मे जिनका असली नाम मारिया मे मीड है, ने बीते दिनों ही ग्लैमर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था जिसमें उन्होंने अपने तन को सिर्फ गुलाब की पत्तियों से ढंका हुआ था। कामुक नजरों से कैमरे की ओर देख रही मे के उक्त फोटोशूट को उनके फैंस ने बेहद पसंद किया था। मारिया ने फोटोशूट के वक्त की एक वीडियो भी साथ में शेयर की थी। मे ने बीते दिनों ही एईडब्लयू को ज्वाइन किया था। अपनी ज्वाइनिंग से खुश मे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी भी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि वह एईडब्लयू में आकर बहुत उत्साहित हैं।
मे ने कहा कि मैंने पूरी दुनिया में कुश्ती लड़ी है, मैं अभी जापान में स्टारडम से आई हूं और अब मैं एईडब्लयू महिला डिवीजन का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मारिया ने खुलासा किया कि वह अपनी आदर्श टोनी स्टॉर्म की वजह से एईडब्लयू में आई हैं क्योंकि वह उनसे काफी प्रभावित हैं। मे ने कहा, टोनी स्टॉर्म, मेरे यहां होने का कारण है। मैं जब जापान गई क्योंकि टोनी जापान में थी। अब टोनी एईडब्ल्यू में है, तब इसलिए अब मैं भी एईडब्ल्यू में हूं।