- अडाणी एनर्जी के एडवाइजर केंद्र की समिति में प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-

अडाणी एनर्जी के एडवाइजर केंद्र की समिति में प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-


दोस्ती हो तो ऐसी; कमेटी ने अडाणी के 6 प्रोजेक्ट पास किए थे


नई दिल्ली । मोदी सरकार ने जनार्दन चौधरी को एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी का मेंबर बनाया है। कमेटी, पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। जनार्दन चौधरी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में एडवाइजर हैं। इस पर शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी के एक मेंबर एजीईएल में सलाहकार हैं। कमेटी के अन्य सदस्य कौन हैं? कमेटी के सदस्यों में से केवल एक निजी कंपनी के सलाहकार और आश्चर्यजनक रूप से एजीईएल में काम करते हैं। दोस्ती हो तो ऐसी।

Parliament Special Session MP Priyanka Chaturvedi Said If BJP Talk On  Farmers And China Issue It Is Welcome | Parliament Special Session: विशेष  सत्र बुलाने पर बोलीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कहा ...

केरल कांग्रेस ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना लिखा- अडाणी प्रधान सेवक ने अडाणी के कर्मचारी जनार्दन चौधरी को एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी का मेंबर बनाया है। एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने 10 हजार 300 मेगावॉट के 6 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। हाल ही में चौधरी ने अडाणी के सातारा में 1500 मेगावॉट के प्लांट को मंजूरी दी है।

पीटी ऊषा जी, मुझे खेद है...'', महुआ मोइत्रा के बाद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी  ने महिला पहलवानों का किया समर्थन - Priyanka Chaturvedi supported women  wrestlers tweet on PT ...

ये भी जानिए..................

- एईडब्लयू स्टार मारिया मे ने कराया हॉट फोटोशूट

प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'लाल किले से यह मोदी का आखिरी स्वतंत्रता दिवस  भाषण था, अगला पीएम I.N.D.I.A से होगा | Priyanka Chaturvedi says This was  Modi last independence day ...

-कई पैनल का हिस्सा हैं जनार्दन चौधरी


मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया कि चौधरी को 27 सितंबर को नियुक्ति दी गई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पनबिजली और नदी घाटी परियोजनाओं के लिए एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी का पुनर्गठन करते समय चौधरी को सात गैर-संस्थागत सदस्यों में से एक के रूप में नामित किया था। रिपोट्र्स में यह भी कहा गया कि चौधरी को उन सभी महत्वपूर्ण पैनलों में अपॉइंट किया गया, जिन्होंने कई पॉवर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी। इनमें कुछ अडाणी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स भी हैं।

 राज्यसभा से सस्पेंशन पर बिफरीं प्रियंका चतुर्वेदी, बोलीं- ये लोकतंत्र की  हत्या - rajya sabha chairman suspends mp priyanka chatuvedi shiv sena ntc -  AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag