नई दिल्ली । मोदी सरकार ने जनार्दन चौधरी को एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी का मेंबर बनाया है। कमेटी, पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। जनार्दन चौधरी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में एडवाइजर हैं। इस पर शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी के एक मेंबर एजीईएल में सलाहकार हैं। कमेटी के अन्य सदस्य कौन हैं? कमेटी के सदस्यों में से केवल एक निजी कंपनी के सलाहकार और आश्चर्यजनक रूप से एजीईएल में काम करते हैं। दोस्ती हो तो ऐसी।
केरल कांग्रेस ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना लिखा- अडाणी प्रधान सेवक ने अडाणी के कर्मचारी जनार्दन चौधरी को एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी का मेंबर बनाया है। एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने 10 हजार 300 मेगावॉट के 6 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। हाल ही में चौधरी ने अडाणी के सातारा में 1500 मेगावॉट के प्लांट को मंजूरी दी है।
मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया कि चौधरी को 27 सितंबर को नियुक्ति दी गई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पनबिजली और नदी घाटी परियोजनाओं के लिए एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी का पुनर्गठन करते समय चौधरी को सात गैर-संस्थागत सदस्यों में से एक के रूप में नामित किया था। रिपोट्र्स में यह भी कहा गया कि चौधरी को उन सभी महत्वपूर्ण पैनलों में अपॉइंट किया गया, जिन्होंने कई पॉवर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी। इनमें कुछ अडाणी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स भी हैं।