भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को शाम प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे। एमपी में 17 नवंबर को मतदान है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में मतदान से पहले कांग्रेस की सीट को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (ङ्ग) पर लिखा है
कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीट जीत रही है।राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में 150 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया है। उन्होंने लिखा है कि- गरीब, किसान, युवा, महिला हर वर्ग के लिए बहुत कुछ कांग्रेस की गारंटी में है। ये कांग्रेस का तूफान है बीजेपी को साफ कर देगा। मध्य प्रदेश में 150+ सीटों के साथ आ रही है कांग्रेस की सरकार - गारंटी वाली जनता की सरकार!