- अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में लश्कर के दो आतंकी ढेर

अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में लश्कर के दो आतंकी ढेर


करांची । पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों मोहम्मद निजामिल और उसके साथी नैमुर रहमान की अज्ञात बंदूकधा‎रियों ने हत्या कर दी।  सियालकोट ‎स्थित खोखरण चौक पर कार में बैठे इन आतं‎कियों पर हुई गोलीबारी में तीसरा सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया ।

चुन चुनकर मारे जा रहे लश्कर के आतंकी, कौन है जिम्मेदार? फिर 2 आतंकवादियों  की हत्या - India TV Hindi

 

इस संबंध में जारी वीडियो में दिख रहा है कि कार में बैठे आतंकवा‎दियों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार फायरिंग कर फरार हो जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनो से अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग में अनेक आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें अनेक कुख्यात आतंकवादी भी शामिल हैं।

 

ये भी जानिए..................

- लोगों की समस्याओं को देखने आया हूं:ललन सिंह

चुन चुनकर मारे जा रहे लश्कर के आतंकी, कौन है जिम्मेदार? फिर 2 आतंकवादियों  की हत्या - India TV Hindi

 पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले में कहा है कि हत्याकांड एक भूमि विवाद को लेकर हुआ है जिसमें पहले भी कुछ लोग मारे जा चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बताया जाता है कि लश्कर के यह मारे गए दोनों आतंकवादी भारत पाकिस्तान सीमा पर मौजूद एक आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप मे रहते थे, जो इन दिनों अपने घर आए हुए थे।

चुन चुनकर मारे जा रहे लश्कर के आतंकी, कौन है जिम्मेदार? फिर 2 आतंकवादियों  की हत्या - India TV Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag