- सुपर स्टार थलाईवा को विश्वास भारत जीतेगा वर्ल्डकप

सुपर स्टार थलाईवा को विश्वास भारत जीतेगा वर्ल्डकप


चेन्नई । सुपरस्टार रजनीकांत भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुंचे थे। भारतीय टीम की शानदार पारी देखने के बाद वह काफी खुश हैं। अब हाल ही में थलाईवा ने विश्वास जताया कि भारत इस साल वर्ल्डकप जीतेगा। 

गजब संयोग': टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप! वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

 

अब फाइनल मैच होने से पहले ही रजनीकांत ने विजेता को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है। रजनीकांत ने कहा, पहले मुझे घबराहट महसूस हुई। बाद में जब विकेट गिरते रहे तब सब ठीक हो गया। उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि (विश्व) कप हमारा है। 

ये भी जानिए........... 

गजब संयोग': टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप! वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

- सोन सूद का टवीट हुआ वायरल, शमी कबाब बैंन इन न्यूजीलैंड

रजनीकांत के अलावा 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आए। इनमें विराट के लिए चीयर करती अनुष्का शर्मा, डेविड बेकहम के बगल में बैठी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, सोहा अली खान और कुणाल खेमू और रणबीर कपूर शामिल थे। 

गजब संयोग': टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप! वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag