मुंबई । विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की बेहतरीन पारी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया था। कीवी टीम के सामने विराट कोहली की बेतहरीन पारी के अलावा यदि किसी और क्रिकेटर ने सबके दिल में जगह बनाई वह हैं, गेंदबाज मोहम्मद शमी। शमी ने मैच में 7 विकेट चटकाए और मैच के हीरो बने। शमी की इस परफॉर्मेंस के सभी बॉलीवुड सेलेब्स भी दीवाने हो गए हैं। हाल ही बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता ने शमी की तारीफ कुछ अलग अंदाज में की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोनू सूद सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने हाल ही इंडिया और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के बाद एक पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर हंसी का कारण बन गया है।
उन्होंने लिखा, ब्रेकिंग न्यूज: शमी कबाब बैंन इन न्यूजीलैंड। मजेदार तरीके से की गई शमी की तारीफ अब सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बन गई है। खुद शमी भी सोनू की इस पोस्ट पर अपनी हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने सोनू की पोस्ट पर ‘हाहा’ लिखकर हार्ट इमोजी शेयर किया। फिलहाल सोनू का यह मजेदार अंदाज कीवी टीम को चुभ सकता है लेकिन शमी के फैंस को यह बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि बीते दिनों साउथ अभिनेत्री पायल घोष ने शमी को शादी का प्रस्ताव दिया था लेकिन साथ ही यह शर्त भी रखी थी कि वे अपनी इंग्लिश सुधार लें।